游客发表

4 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते जो रोमन रेंस को हरा चुके हैं

发帖时间:2023-11-29 03:40:24

रोमन रेंस (Roman Reigns) सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2012 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं और कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं। अपने करियर में जॉन सीना (John Cena) और द अंडरटेकर (TheचौंकानेवालेWWEसुपरस्टार्सजिन्हेंआपनहींजानतेजोरोमनरेंसकोहराचुकेहैं Undertaker) जैसे दिग्गज रेसलर्स को मात दे चुके हैं।पिछले कई सालों से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं, काफी समय तक कंपनी के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार रहे और मौजूदा समय में सबसे बड़े हील रेसलर होने की भूमिका को भी अच्छे से निभा रहे हैं। इस लंबे सफर में उन्होंने हर तरह के रेसलर्स के साथ मैच लड़े हैं।ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE Hell in a Cell पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर को हार मिलनी चाहिएकई ऐसे मौके आए, जिनमें फैंस रेंस की जीत की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन अंत में उनकी हार को देख लोग चौंक उठे थे। इसलिए आइए जाने हैं उन 4 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो रोमन रेंस को मात दे चुके हैं।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE में कभी किसी भारतीय सुपरस्टार का ब्रॉक लैसनर से मैच नहीं होगासाल 2019 में सितंबर के महीने में हुए एक SmackDown एपिसोड में बैकस्टेज रोमन रेंस पर जानलेवा हमला हुआ था। समोआ जो और मर्फी को जांच के घेरे में लाने के बाद रेंस का शक डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन पर जाने लगा था। कुछ समय बाद एक वीडियो के जरिए रेंस को पता चला कि रोवन ने ही उनपर अटैक किया था।इसी स्टोरीलाइन के चलते Clash of Champions 2020 में रेंस और रोवन के बीच नो-डिसक्वालीफिकेशन मैच को बुक किया गया। चूंकि मैच से नो-डिसक्वालीफिकेशन की शर्त जुड़ी हुई थी, इसी का फायदा उठाकर मैच के अंतिम क्षणों में ल्यूक हार्पर ने रेंस पर अटैक कर अपने साथी रोवन को जीत दिलाने में मदद की थी।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में चैंपियन बनने के हकदार नहीं थेकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

    随机阅读

    热门排行

    友情链接