当前位置:首页 >आज के मुख्य समाचार >Australian Tennis Star Nick Kyrgios: मुश्किल में फंसे टेनिस स्टार निक किर्गियोस, महिला फैन के निकलवाया था मैच से बाहर 正文

Australian Tennis Star Nick Kyrgios: मुश्किल में फंसे टेनिस स्टार निक किर्गियोस, महिला फैन के निकलवाया था मैच से बाहर

来源:महिलाओं के लिए योजनाएं 2021   作者:समाचार आज तक   时间:2023-09-22 19:00:03
ऑस्ट्रेलिया के टेनिस स्टार निक किर्गियोस अब मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. इसकी वजह एक महिला फैन है. निक किर्गियोस और महिला फैन के बीच इसी साल विम्बलडन के फाइनल मैच में ऐसा वाकया हुआ था,मुश्किलमेंफंसेटेनिसस्टारनिककिर्गियोसमहिलाफैनकेनिकलवायाथामैचसेबाहर जिसने टेनिस स्टार को मुश्किल में डाल दिया है.दरअसल, इस साल 10 जुलाई को लंदन में खेले गए ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के फाइनल में सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने निक किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (3) से हराया था. इसी मैच के दौरान निक किर्गियोस ने एक महिला फैन पर ज्यादा नशे में होने और उनका ध्यान भंग करने का आरोप लगाया था.निक किर्गियोस के आरोप लगाने के बाद महिला फैन को बाहर जाना पड़ा था. यही वजह है कि अब इसी महिला फैन ने किर्गियोस पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है. महिला फैन Anna Palus ने कहा है कि इस घटना के बाद उन्हें और उनके परिवार को काफी आलोचनाएं और ताने झेलने पड़े हैं. इस वजह से उन्होंने निक के खिलाफ मुकदमा दायर करने का फैसला किया.दरअसल, फाइनल मैच के दौरान निक किर्गियोस ने चेयर अंपायर से महिला की शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि वह दर्शकों में बैठी महिला बेहद नशे में है और मुझसे लगातार बात करके मेरा ध्यान भंग कर रही है. वह महिला ऐसी लग रही है, जैसे उसने 700 ड्रिंक की हो.अब इस मामले में महिला ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं अपनी मां के साथ विम्बलडन फाइनल देखने पहुंची थी. इसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी फाइनल के दौरान निक किर्गियोस ने जो मुझ पर आरोप लगाए, वह एकदम गलत और सच्चाई से परे हैं.इन आरोपों के कारण मुझे काफी कुछ सहना पड़ा. फाइनल मैच में भी मुझे बाहर जाना पड़ा था. तब निक किर्गियोस के बयान को पूरी दुनिया में देखा और पढ़ा गया. इसने मुझे और मेरे परिवार को काफी दुख किया और नुकसान पहुंचाया. मैंने इस मामले में काफी सोचा समझा. इसके बाद ही केस करने का विचार किया. मैंने अपने वकील ब्रेट विल्सन एलएलपी को इस मामले में पैरवी करने के लिए कहा है. मुकदमे के बाद जो भी हर्जाना मिलेगा, उसे मैं दान कर दूंगी.

标签:

责任编辑:आज के ताजा समाचार

全网热点