游客发表

डेनियल ब्रायन के WWE छोड़ने के बाद AEW ज्वाइन करने पर 5 ड्रीम मैच जो देखने को मिल सकते हैं  

发帖时间:2023-11-29 02:48:17

कुछ ही वक्त पहले डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था और ब्रायन इस वक्त एक फ्री एजेंट हैं। आपको बता दें,डेनियलब्रायनकेWWEछोड़नेकेबादAEWज्वाइनकरनेपरड्रीममैचजोदेखनेकोमिलसकतेहैं   ब्रायन WWE में अपने आखिरी मैच में SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना करते हुए नजर आए थे। इस मैच के शर्त के अनुसार रोमन से हारने की वजह से डेनियल ब्रायन को SmackDown से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, सच्चाई यह है कि इसी मैच के बाद डेनियल ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनपर WWE ने शायद ध्यान देना छोड़ दिया हैआपको बता दें, साल 2010 के बाद यह पहला मौका है जब ब्रायन एक फ्री एजेंट बनकर रह गए हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ब्रायन एक बार फिर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेंगे। हालांकि, अगर ब्रायन AEW जैसे किसी रेसलिंग प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का फैसला करते हैं तो इस प्रमोशन में उनके लिए बेहतरीन प्रतिदंद्वी हैं। इस आर्टिकल में हम डेनियल ब्रायन के AEW में 5 बेहतरीन प्रतिदंद्वी का जिक्र करने वाले हैं।AEW रोस्टर में ऐसे रेसलर्स की भरमार है कि जो कि आगे चलकर महानतम सुपरस्टार्स में से एक बन सकते हैं और इन्हीं में से एक सुपरस्टार डर्बी एलिन है। आपको बता दें, डर्बी एलिन को उनके अनोखे लुक और शानदार मूव्स परफॉर्म करने की क्षमता होने की वजह से युवा जैफ हार्डी और स्टिंग से तुलना की जाती है।ये भी पढ़ें: 2 हील और 3 फेस टर्न जो WWE WrestleMania BackLash में देखने को मिल सकते हैंपिछले कुछ महीनों में डर्बी एलिन को WWE हॉल ऑफ फेमर स्टिंग के साथ मिलकर काम करने की वजह से काफी कुछ सीखने को मिला है। अगर ब्रायन WWE के बजाए AEW का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं तो उनका डर्बी एलिन के खिलाफ शानदार मैच देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

    热门排行

    友情链接