游客发表

WWE में वापसी के बाद जिंदर महल के 4 संभावित प्रतिद्वंदी

发帖时间:2023-11-29 03:21:15

साल 2016 में WWE में वापसी के बाद जिंदर महल (Jinder Mahal) लगातार चोटों से जूझते रहे हैं। हालांकि इस दौरान वो WWE चैंपियन और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बने,मेंवापसीकेबादजिंदरमहलकेसंभावितप्रतिद्वंदी लेकिन पिछले 3 साल उनके लिए जैसे करियर के सबसे बुरे दौर के रूप में गुजरे हैं, जहां वो चोटों के कारण कई-कई महीनों तक बाहर रहे।इससे पहले जिंदर महल 26 जनवरी को WWE द्वारा भारतीय गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए गए WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) नाम के इवेंट में नजर आए थे, जहां उन्हें और बॉलीवुड बॉयज़ की टीम को ड्रू मैकइंटायर, रिंकू सिंह और सौरव की टीम के खिलाफ हार मिली थी।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने करीब 1 साल बाद नए लुक में वापसी कर मचाया बवालहालिया Raw एपिसोड में उन्होंने वीर और शैंकी के साथ टीम के तौर पर वापसी की है और वापसी मैच में जैफ हार्डी को मात दी है। अब सवाल हैं कि आने वाले महीनों में महल की दुश्मनी किससे शुरू हो सकती है, इसलिए आइए जानते हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जो भविष्य में जिंदर महल के दुश्मन बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईशेमस मौजूदा WWE यूएस चैंपियन हैं और ये टाइटल उन्होंने WrestleMania 37 में रिडल को हराकर अपने नाम किया था। फिलहाल हम्बर्टो कारिलो उनके दुश्मन बने हुए हैं और स्थिति साफ नजर आ रही है कि इस स्टोरीलाइन का उद्देश्य शेमस को एक बेहतर चैंपियन दिखाना नहीं बल्कि कारिलो को बड़ा पुश देना है।शेमस लंबे समय बाद सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई दिए हैं, इसलिए एक पूर्व चैंपियन के खिलाफ फ्यूड उन्हें बड़े चैंपियन के रूप में प्रदर्शित कर सकती है। ये बात भी आपको चौंका सकती है कि महल आज तक WWE में शेमस को सिंगल्स मैचों में कभी हरा नहीं पाए हैं। मौजूदा यूएस चैंपियन के खिलाफ फ्यूड महल की वापसी को यादगार बना सकती है, वहीं साथ में वीर और शैंकी को भी मजबूत दिखाया जा सकेगा।ये भी पढ़ें: WWE Raw, 10 मई 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

    随机阅读

    热门排行

    友情链接