WWE के सुपरस्टार डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है और वो इस समय एक ऐसे रेसलर हैं जो किसी भी कंपनी के साथ कर सकते हैं। रिंग में उनका काम और क्रिएटिव में उनकी समझ को देखकर कोई भी कंपनी उन्हें अपने साथ रखना चाहेगी। ऐसे में उनके पास काफी ऑफर्स आ रहे होंगे।ये भी पढ़ें: 11 WWE सुपरस्टार्स के अनोखे टैलेंट जिन्हें आप नहीं जानते होंगेडेनियल ब्रायन अगर चाहें तो WWE के साथ एक पार्ट टाइमर वाला कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं और उसके बाद वो समय समय पर टीवी पर नजर आ सकते हैं। पूर्व प्लेनेट चैंपियन SummerSlam में अपनी वापसी कर सकते हैं लेकिन बड़ा सवाल ये है कि वो इस शो में किस से लड़ेंगे। इस आर्टिकल में हम उन संभावित नामों पर एक नजर ड़ालने वाले हैं जो उनके विरोधी हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash: 5 बदलाव जो कंपनी आखिरी पलों में कर सकती हैऐज और डेनियल ब्रायन WrestleMania 37 में एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे लेकिन इससे अधिक कर पाने की क्षमता इन दोनों में मौजूद है। ऐसे में अगर कंपनी इन दोनों के बीच एक कहानी की शुरुआत कर दे जिसमें ये दोनों एक दूसरे से आमने सामने ना भी बात कर पाएं तो भी ये अपनी कहानी को बढ़िया कर सकते हैं।इन दोनों को लड़ने के लिए किसी टाइटल की जरूरत नहीं है क्योंकि ये बेहद अच्छा काम करते हैं। डेनियल ब्रायन बनाम ऐज अगर किसी भी शो का हिस्सा होगा तो वो इवेंट यादगार बन जाएगा। ऐसी संभावना है कि शो के दौरान फैंस भी उपस्थित रहेंगे तो उस स्थिति में ये मैच बेहद शानदार होगा।इस मैच को कोई भी जीते लेकिन फैंस का एंटरटेनमेंट होना पक्का है।ये भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत WWE के साथ की हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स,सुपरस्टार्सजिनकेखिलाफWWESummerSlamमेंडेनियलब्रायनकामैचहोसकताहै लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।