WWE रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) में WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley),ब्रॉनस्ट्रोमैनऔरड्रूमैकइंटायरनेरिंगमेंमचाईतबाहीदिग्गजनेचालाकीदिखाकरWWEचैंपियनशिपअपनेनामकी ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) और ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) के बीच शानदार मैच देखने को मिला। बॉबी लैश्ले ने चालाकी से एक बार फिर अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। मैच में मैकइंटायर और स्ट्रोमैन ने शानदार फायदा उठाया लेकिन अंत में जीत लैश्ले को मिली। ये मैच जैसा होना चाहिए वैसा नहीं हुआ क्योंकि अंत भी कुछ खास नहीं था। ये भी पढ़ें:-WrestleMania Backlash में 2 WWE दिग्गजों को जोंबी ने 'जिंदा खाया', डरावना मैच देखकर ट्विटर पर फैंस ने मचाया बवालमैच की शुरूआत में ही ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर मैकइंटायर और लैश्ले ने हमला कर दिया था। दोनों की जोड़ी देखकर WWE फैंस खुश जरूर हुए थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ज्यादा देर तक बाहर नहीं रह पाए और उन्होंने फिर मैकइंटायर और लैश्ले पर हमला कर दिया था। इस मैच में लैश्ले काफी चालाकी दिखा रहे थे और वो थोड़ा दूर रहने की कोशिश कर रहे थे। ये भी पढ़ें:-WrestleMania Backlash में WWE को मिले नए चैंपियंस, बाप-बेटे ने चैंपियनशिप जीतकर नया इतिहास कायम कियाब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में धराशाई पड़े हुए थे तब मैकइंटायर और लैश्ले लड़ते-लड़ते स्टेज पर पहुंच गए थे। मैकइंटायर ने लैश्ले को इसके बाद खतरनाक एलईडी में मार दिया। इसके बाद कुछ देर तक लैश्ले रिंग में नजर नहीं आए। ब्रॉन स्ट्रोमैन और मैकइंटायर ने एक दूसरे पर काफी मूव्स इसके बाद लगाए। मैच के अंत में मैकइंटायर को पॉवरस्लैम लगाने स्ट्रोमैन गए लेकिन मैकइंटायर ने उन्हें क्लेमोर किक मार दी। अचानक लैश्ले रिंग में आए गए और उन्होंने मैकइंटायर को रिंग के बाहर फेंक दिया। लैश्ले ने स्ट्रोमैन को स्पीयर मारकर WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।मैकइंटायर के पास शायद ये अंतिम मौका WWE चैंपियनशिप वापस लाने का था। सबसे बड़ी बात ये है कि लैश्ले ने इस बार स्ट्रोमैन को पिन किया है। शायद मैकइंटायर एक बार और WWE चैंपियनशिप के लिए जा सकते हैं। वैसे इस मैच से कोई ज्यादा खुश नहीं होगा क्योंकि जिस तरह इसे बिल्ड किया गया था वैसा कुछ देखने को नहीं मिला। ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, जॉन सीना को मौजूदा चैंपियन ने किया ट्रोल, रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारना तय?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।