हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर और बिलियनेयर रिहाना मां बन गई हैं. TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक,बनींमांसिंगरकेघरआयानन्हामेहमानदियाबेटेकोजन्म रिहाना ने अपने और बॉयफ्रेंडA$AP Rocky के पहले बच्चे को 13 मई को जन्म दिया था.हाई फैशन से भरी प्रेग्नेंसी के बाद रिहाना ने लॉस एंजलिस में बेटे का स्वागत किया है. इस खबर के आने के बाद से फैंस के बीच खुशी का माहौल है.पीपल मैगजीन ने भी रिहाना के बच्चे की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने सूत्र के हवाले से बताया कि रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी अपने बच्चे के साथघर पर हैं. रिहाना की तबीयत ठीक है. वह और रॉकी नए पेरेंट्स बनकर बेहद उत्साहित हैं. अभी कपल ने खुद इस बात का ऐलान नहीं किया है. साथ ही बच्चे को लेकर कोई और जानकारी सामने नहीं आई है.34 साल की रिहाना ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान जनवरी 2022 में एक फोटोशूट से किया था. इस फोटोशूट में उनके साथ बॉयफ्रेंड रॉकी नजर आए थे. इसके बाद से रिहाना अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही थीं. उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फेज में भी फैशन पर पूरा ध्यान दिया और जबरदस्त लुक्स में नजर आईं. रिहाना के कई प्रेग्नेंसी लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे.रिहाना के करियर की बात करें तो वह हाल ही के सालों में बिलियनेयर बनी हैं. वह फेंटी ब्रांड की मालकिन हैं. फेंटी मेकअप, लॉन्जरे और हाई फैशन से जुड़ा है. यह काफी सफल ब्रांड है. इसके अलावा रिहाना, हॉलीवुड की सबसे सफल सिंगर्स में से एक हैं. रिहाना के बॉयफ्रेंडA$AP Rocky एक रैपर हैं. 33 साल के रॉकी के संग रिहाना का नाम काफी समय से जोड़ा जा रहा था. इसके बाद 2021 में रॉकी ने अपने रिश्ते को कंफर्म किया था.कुछ महीनों पहलेA$AP Rocky पर रिहाना से चीटिंग करने का इल्जाम भी लगा था. कहा गया था कि रॉकी, रिहाना की फेंटी फुटवियर डिजाइनर Amina Muaddi को डेट कर रहे हैं. इसके बारे में रिहाना को पता चलने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. अमीना ने इन खबरों को झूठा बताते हुए इंस्टाग्राम पर बयान जारी किया था. वहीं रिहाना और रॉकी को बारबाडोस में खुशी-खुशी घूमते और समय बिताते देखा गया था.हमारी तरफ से रिहाना और रॉकी को जिंदगी के नए फेज के लिए ढेरों बधाई.