当前位置:首页 >आज क्या तिथि है >Railway Recruitment 2022: रेलवे में बिना लिखित परीक्षा भर्ती का मौका, 12वीं पास भी करें अप्लाई 正文

Railway Recruitment 2022: रेलवे में बिना लिखित परीक्षा भर्ती का मौका, 12वीं पास भी करें अप्लाई

来源:महिलाओं के लिए योजनाएं 2021   作者:धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री   时间:2023-10-02 21:44:35
रेलवे में नौकरी का मौका तलाश रहे उम्मीदवारों के पास आवेदन का अच्छा मौका है. पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालीहैं. ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार www.rrcwr.com पर 5 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर तय की गई है.रेलवे ने लेवल 2,रेलवेमेंबिनालिखितपरीक्षाभर्तीकामौकावींपासभीकरेंअप्लाई 3, 4 और 5 के पदों पर भर्तियां निकालीहैं. कुल 21 पदों पर ये भर्तियां निकाली गईं हैं.लेवल 4 व 5 के पदों पर 5 वैकेंसी हैं. रेसलिंग (पुरुष) फ्री स्टाइल 61 Kg/65 kg/70 Kg/86 kg/92 kg के लिए 1 पद,शूटिंग (M/W) एयर पिस्टल / स्पोर्ट्स पिस्टल/ राइफल शूटिंग 3 पद /राइफल शूटिंग प्रोन के लिए 1 पद,कबड्डी-ऑलराउंडर के लिए 1 भर्ती और हॉकी के लिए 2 पदों पर भर्ती की जाएगी.लेवल 4 व 5 के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों कम से कम ग्रेजुएशन पास होने चाहिए. वहीं, लेवल 2 व 3- के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. बता दें, क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए.इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 साल तय की गई है. वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल व ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी,एसटी, महिला, आर्थिक रुप से पिछड़ा वर्ग को 250 रुपये फीस भरनी होगी.इन पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल में प्रदर्शन, स्पोर्ट्स उपलब्धियां, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा.आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए .

标签:

责任编辑:वैभव अरोड़ा

全网热点