रेसलमेनिया(WrestleMania) 36 में ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) अभी तक नजर नहीं आए। WWE रॉ(Raw) में पिछले दो हफ्ते से ब्रॉक लैसनर का नाम लिया जा रहा है। Mat Men पॉडकास्ट में हाल ही में खुलासा हुआ कि ब्रॉक लैसनर की वापसी जल्द WWE में होगी। कहा जा रहा है कि लैसनर की वापसी होगी तो फिर उनका मुकाबला बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) और ड्रू मैकइंटायर के साथ हो सकता है।WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को ललकारा,रोमनरेंसऔरब्रॉकलैसनरकेसंभावितमैचकोलेकरबड़ाखुलासापॉलहेमनकीवजहसेWWEरिंगमेंदोनोंकेबीचहोगामैच ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट, ब्रॉन स्ट्रोमैन की कमाई सामने आईरेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में अब बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार लैसनर वापसी के बाद रोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं। कई साल ब्रॉक लैसनर के साथ पॉल हेमन रहे थे लेकिन पिछले साल रोमन रेंस के साथ वो आ गए। लैसनर की वापसी होती है तो फिर फैंस के मन में बहुत सवाल खड़े होंगे।WWE Raw का बड़ा सैगमेंट विवादों के घेरे में आया, 3 सुपरस्टार्स के खिलाफ विंस मैकमैहन गुस्से में आकर उठाएंगे बड़ा कदम?WWE इतिहास में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का बहुत बडा़ नाम हैं। पॉल हेमन की वजह से दोनों के बीच राइवलरी शुरू हो सकती है। लैसनर और रेंस के बीच पहले कई बार मैच हो चुके हैं। रोमन रेंस ने हमेशा बेबीफेस के रूप में काम किया और लैसनर हील के रूप में नजर आए। रोमन रेंस का हील वर्जन बहुत ही जबरदस्त हैं और लैसनर की वापसी के बाद काफी मजेदार ये चीज होने वाली है।ब्रॉन स्ट्रोमैन के बाद WWE ने कई बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी से निकालने का बनाया प्लान, विंस मैकमैहन फिर मचाएंगे बवाल?ब्रॉक लैसनर और लैश्ले के बीच ड्रीम मैच की बात भी कई सालों से हो रही हैं। लैश्ले इस समय WWE चैंपियन हैं और लैसनर की वापसी के बाद दोनों के बीच मैच हो सकता है। फिलहाल लैसनर की वापसी पर कोई भी कंफर्म जानकारी नहीं है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!