जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म धड़क की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें जाह्नवी और ईशान नजर आ रहे हैं. धड़क मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है. सैराट के एक्टर आकाश तोसर का जाह्नवी और ईशान से एक खास कनेक्शन है. दरअसल धड़क फिल्म करण जौहर ने बनाई है वैसे ही आकाश की अगली फिल्म लस्ट स्टोरीज में करण को-डायरेक्टर की भूमिका मे हैं. फिल्म लस्ट स्टोरीज के बारे में बात करें तो इसमें आकाश ने एक छोटे से गांव में रहने वाले छात्र का रोल प्ले किया है जो अपनी टीचर से प्यार के चक्कर में पड़ जाता है. बता दें कि फिल्म चार भाग में बटी है जिसे चार अलग-अलग फिल्म निर्देशकों ने डायरेक्ट किया है. आकाश वाले भाग को फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म की सहनिर्माता अशि दुआ ने कहा कि '' कोई भी कहानी का जुड़ाव किसी भी तरीके से एक दूसरे से नहीं है. हर कहानी अपने आप में अलग तरीके से चार अलग-अलग प्यार और आकर्षण की दास्ता बयां करते हैं. जाह्नवी की डेब्यू फिल्म की अगर बात करें तो इसकी रिलीज डेट 20 जुलाई,सैराटएक्टरआकाशकायेहैजाह्नवीऔरईशानसंगकनेक्शन 2018 रखी गई है. फिल्म में जाह्नवी और ईशान के अलावा आशुतोष राणा भी हैं. आशुतोष फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.