游客发表

WWE Rumor Roundup: बड़े स्टार की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज किया गया, SummerSlam 2021 को लेकर बड़ा अपडेट 

发帖时间:2023-11-29 03:38:20

WWE Rumor Roundup के नए संस्करण में आपका स्वागत है और वर्तमान समय में भी रेसलिंग वर्ल्ड में WWE द्वारा बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज किये जाने के बारे में चर्चा हो रही है। आपको बता दें,बड़ेस्टारकीवजहसेब्रॉनस्ट्रोमैनकोरिलीजकियागयाSummerSlamकोलेकरबड़ाअपडेट  ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को लेकर ताजा अपडेट सामने आ चुका है और क्या चीज उनके WWE से रिलीज की वजह बनी। इसके अलावा हाल ही में रिलीज किये गए दो सुपरस्टार्स को किये गए वादे को लेकर भी बैकस्टेज डिटेल्स सामने आ रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जिनमें पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत होनी चाहिए थीजैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे ने हाल ही में AEW में डेब्यू किया है और इस चीज को लेकर डिटेल्स सामने आ रहे हैं कि एंड्राडे ने AEW के साथ डील साइन करने से पहले कौन-कौन सी मांग की थी। इसके अलावा SummerSlam 2021 में होने जा रहे मैचों को लेकर भी अफवाहें सामने आने लगी है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़े इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने WWE करियर में मेन इवेंट स्टार बनकर उभरे थे इसलिए उनके रिलीज से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे। आपको बता दें, कई ऐसी चीजें रही जो आखिरकार स्ट्रोमैन के कंपनी से रिलीज की वजह बनी। डेव मैल्टजर ने हाल ही में रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के एक एपिसोड के दौरान खुलासा किया कि ओमोस के Raw में आने की वजह से रेड ब्रांड में स्ट्रोमैन को काफी नुकसान हुआ। 7 फीट 3 इंच लंबे ओमोस ने मॉन्स्टर के रूप में रेड ब्रांड में स्ट्रोमैन की जगह ले ली थी।ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जो SmackDown में रे मिस्टीरियो पर हमला करने वाले रहस्यमयी शख्स हो सकते हैंवहीं, SmackDown में भी कमांडर अजीज के रूप में एक मॉन्स्टर पहले से ही मौजूद है। हालांकि, स्ट्रोमैन का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट उन्हें रिलीज करने की प्रमुख वजहों में से एक था लेकिन कंपनी में ओमोस, कमांडर अजीज जैसे उनसे लंबे सुपरस्टार्स की उपस्थिति की वजह से भी परफॉर्मर के रूप में उन्हें नुकसान हुआ था। आपको बता दें, स्ट्रोमैन ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए अपने फ्यूचर के बारे में संकेत देने की कोशिश की थी और वह सिंतबर में कम्पीट करने के लिए फ्री होने के बाद कुछ बड़ा कर सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

    随机阅读

    热门排行

    友情链接