फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा निशाने पर आ गए थे. कई लोगों ने कपिल मिश्रा पर आरोप लगाया था कि उनके भड़काऊ भाषण ने लोगों को उकसाया,फैक्टचेकबीजेपीनेताकपिलमिश्राकीबहनकीशादीकोलेकरभ्रामकपोस्टवायरल जिससे हिंसा भड़क उठी. कपिल मिश्रा को लेकर सोशल मीडिया अब एक पोस्ट वायरल हो रही है. पोस्ट में एक तस्वीर के जरिये दावा किया जा रहा है कि कपिल मिश्रा की बहन ने शहजाद अली नाम के व्यक्ति से शादी कर ली है. तस्वीर में एक लड़का और लड़की को शादी के कपड़ों में देखा जा सकता है.इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वायरल तस्वीर चार साल पुरानी है और इसमें दिख रही लड़की कपिल मिश्रा की बहन नहीं है. ये तस्वीर अशिता और शकील नाम के एक दंपतिकी है, जिनकी शादी 2016 में कर्नाटक के मैसूर में हुई थी.सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग पोस्ट करते हुए लिख रहे हैं, "#दिल्ली में हिन्दू #मुसलमान के बीच दंगे कराने वाले #कपिल #मिश्रा की बहन ने की #शहज़ाद #अली से की शादी." इस भ्रामक पोस्ट को पर हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव देखा जा सकता है.तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें नाम की एक वेबसाइट की एक खबर मिली, जिसमें ये तस्वीर मौजूद थी. खबर कर्नाटक के मांड्या के रहने वाले अशिता बाबू और शकील अहमद की शादी के बारे में थी. अशिता और शकील की शादी इसलिए चर्चा में आ गई थी क्योंकि कुछ हिन्दूवादी संगठनों ने इस शादी को 'लव जिहाद' का नाम देकर विरोध किया था. अशिता हिन्दू हैं और शकील मुस्लिम. वे दोनों 12 साल से प्रेम संबंध में थे. शुरुआत में दोनों के परिवार भी इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन बाद में वे मान गए थे.अशिता और शकील की शादी मैसूर में 17 अप्रैल, 2016 को हुई थी. शादी का विरोध होने की वजह से शादी में पुलिस का पहरा भी था. खबरों के मुताबिक, शादी के कुछ दिनों पहले अशिता ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम अपना लिया था और उनका नाम शाइस्ता सुलतान हो गया था.और ने भी इस शादी को लेकर खबर की थी. वायरल पोस्ट को लेकर कपिल मिश्रा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि ये भ्रामक है. फैक्ट चेकिंग वेबसाइट से बात करते हुए कपिल ने कहा है कि उनकी तीन बहनें हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है. कपिल के मुताबिक, उनकी सगी या दूर के रिश्ते की किसी बहन की शादी मुस्लिम से नहीं हुई है.यहां पर हमारी पड़ताल में ये बात साबित होती है कि वायरल पोस्ट में कही जा रही बात गलत है. इस तस्वीर का कपिल मिश्रा और उनकी बहन से कोई लेना देना नहीं है.दिल्ली में हिन्दू-मुसलमान के बीच दंगे कराने वाले कपिल मिश्रा की बहन ने शहजाद अली नाम के शख्स से शादी की.तस्वीर में दिख रही लड़की कपिल मिश्रा की बहन नहीं हैं. ये तस्वीर अशिता और शकील नाम के एक दंपति की है, जिनकी शादी 2016 में कर्नाटक में हुई थी. कपिल मिश्रा के मुताबिक, उनकी किसी भी बहन की शादी मुस्लिम से नहीं हुई.