当前位置:首页 >कुंभ राशि धन >ट्रैक के बीच फंसा बुजुर्ग और ऊपर से गुजर गईं ट्रेन की 7 बोगियां, देखिए दिल दहला देने वाला Video 正文

ट्रैक के बीच फंसा बुजुर्ग और ऊपर से गुजर गईं ट्रेन की 7 बोगियां, देखिए दिल दहला देने वाला Video

来源:महिलाओं के लिए योजनाएं 2021   作者:दीपक चाहर wife   时间:2023-09-24 19:02:38
'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...',ट्रैककेबीचफंसाबुजुर्गऔरऊपरसेगुजरगईंट्रेनकीबोगियांदेखिएदिलदहलादेनेवाला यह कहावत उस समय बिल्कुल सच साबित हुई, जब पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहा था. बुजुर्ग ने चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए जैसे ही पैर रखा तो उसका पैर फिसल गया. इसके बाद वह रेल की पटरी पर जा गिरा. बुजुर्ग रेल की पटरी के किनारे जाकर फंस गया. ऐसे में ट्रेन की सात बोगियां गुजर गईं. आनन-फानन में ट्रेन रुकवा दी गई. इसके बाद लोगों ने बुजुर्ग को बाहन निकाला.जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार की है. 85 वर्षीय बुजुर्ग गुरजीत सिंह दिल्ली जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस में सवार होने की कोशिश कर रहे थे. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चलने लगी थी, उसी दौरान गुरजीत सिंह का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद वह रेल की पटरी पर जाकर गिर गए. गुरजीत सिंह ट्रेन की पटरी के किनारे से चिपक गए.लोगों ने देखा तो स्टेशन पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया, तब तक सात बोगियां गुरजीत सिंह के ऊपर से गुजर चुकी थीं. यात्रियों के शोर मचाने के बाद किसी ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवा दी. इसके बाद गुरजीत सिंह को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. यह सारी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

标签:

责任编辑:मौसम विभाग बारिश

全网热点