WrestleMania Backlash बस अब सिर्फ एक ही हफ्ते दूर है और WWE कंपनी आगामी पे-पर-व्यू के लिए कई जबरदस्त मैच जोड़ रही है।इस हफ्ते WWE SmackDown का एपिसोड बहुत जबरदस्त रहा और कुछ आश्चर्यजनक रिटर्न भी देखने को मिले। पूर्व SmackDown जनरल मैनेजर और हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग के साथ जिमी उसो भी वापसी की। इसके साथ ही WrestleMania Backlash पे-पर-व्यू के लिए कार्ड में दो बड़े और रोमांचक टाइटल मैच जोड़े गए।: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स और UFC फाइटर्स ने एक दूसरे को मैच के लिए चैलेंज कियासैथ रॉलिंस को हराने के बाद सिजेरो को WrestleMania Backlash में यूनिवर्सल टाइटल के लिए रोमन रेंस को चुनौती देने का मौका मिला।इसके बाद शो में रे मिस्टेरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो ने SmackDown टैग टीम चैंपियंस डॉल्फ जिगलर को एक सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त दी। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एक आश्चर्यजनक तरीके से जिगलर को पिन किया और इसका मतलब है कि पिता-पुत्र की जोड़ी 16 मई को WrestleMania Backlash में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द डर्टी डॉग्स (रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर) को चुनौती देंगे।इसके साथ ही,नेWrestleManiaBacklashकेलिएबहुतबड़ेमैचकाकियाऐलानबापबेटेकेपासइतिहासरचनेकामौका पिछले कुछ हफ्तों में कुछ अन्य मैचों की घोषणा की गई है, जिनमें कुछ टाइटल मैच शामिल है।: पॉल हेमन ने रोमन रेंस के सबसे बड़े दुश्मन को WWE Raw में जाने की दी सलाह, जल्द होने वाला है ऐतिहासिक मैचWWE यूनिवर्सल टाइटल मैच: सिजेरो बनाम रोमन रेंसWWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच: ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ड्रू मैकइंटायर बनाम बॉबी लैश्लेSmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच: बेली बनाम बियांका ब्लेयरRaw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच: शार्लेट फ्लेयर बनाम असुका बनाम रिया रिप्लीSmackDown टैग टीम टाइटल मैच: रे मिस्टेरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो बनाम डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूडWrestleMania Backlash के लिए अब तक इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल, यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल और Raw टैग टीम टाइटल के लिए किसी मैच की घोषणा नहीं की गई है।WWE WrestleMania Backlash के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान, 105 किलो के सुपरस्टार के खिलाफ होगा ऐतिहासिक मुकाबलाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebookpage पर पाए।