COVID-19 महामारी की वजह से WWE को पिछले एक साल से बिना फैंस के ही शो कराने पड़े हैं। WrestleMania 37 में जरूर फैंस देखने को मिले थे,सुपरस्टार्सजोलाइवऑडियंसकेसामनेवापसीकरसकतेहैं लेकिन इसके बावजूद भी चीजें पहले जैसी नहीं हो पाई हैं। पिछले हफ्ते कंपनी ने ऐलान किया कि एक बार फिर फैंस की वापसी होने वाली है। : 5 चीजें जो शायद आप WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के बारे में भूल चुके हैंSmackDown का 16 जुलाई का एपिसोड लाइव इवेंट के पूरे हफ्ते की शुरुआत करेगा, जिसके बाद Money in the Bank पे-पर-व्यू होगा। इसी वजह से WWE कुछ बड़े मैचों और संभावित रिटर्न के साथ इस एपिसोड को फैंस के लिए यादगार बनाना चाहेगी।आज हम जानेंगे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो लाइव ऑडियंस के सामने WWE में वापसी कर सकते हैं।'द फीन्ड' ब्रे वायट आखिरी बार WWE WrestleMania 37 में लड़ते हुए दिखाई दिए थे। ब्रे वायट ने WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन का सामना किया था। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस के दखल की वजह से रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को हराया था।फैंस कई बार ब्रे वायट की बुकिंग को लेकर नाराज रहे हैं। इसलिए वायट को लाइव ऑडियंस के सामने वापस लाना सही कदम हो सकता है क्योंकि WWE उन्हें उस दिशा में ले जा सकता है जिस दिशा में फैंस उन्हें देखना चाहते हैं। वायट के ट्विस्टेड कैरेक्टर को आगे बढ़ाने में फैंस का रिएक्शन अहम हो सकता है। : 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebookpage पर पाए।