पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) और जिंदर महल(Jinder Mahal) का ड्रीम मैच इस समय काफी चर्चा में है। मैकइंटायर खुद कई बार इस फाइट के लिए कह चुके हैं और जिंदर महल ने भी हाल ही में कड़ा बयान दिया। जिंदर महल ने अपने दोस्त पर कई तरह के आरोप भी कुछ समय पहले लगाए। ड्रू मैकइंटायर की नजर अब महल के इन कमेंट्स पर पड़ गई है और उन्होंने भी जवाब दिया है। ड्रू मैकइंटायर दो बार WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं और वहीं महल भी साल 2017 में एक बार चैंपियन बन चुके हैं।ये भी पढ़ें:-7 दिन में WWE चैंपियनशिप हारने वाले दिग्गज ने अपने ऊपर Zombies द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद दिया चौंकाने वाला बयान3MB फैक्शन में जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर ने साथ में काफी काम किया और फिर दोनों को एक ही दिन रिलीज भी किया गया था। दोनों ने इसके बाद वापसी भी शानदार की और चैंपियन बने। साल 2017 पूरी तरह जिंदर महल के नाम रहा था और मैकइंटायर ने पिछले एक साल में जबरदस्त काम किया। लैसनर को हराकर मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।: 5 कारणों से WWE Hell In a Cell में जिमी उसो को रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिएजिंदर महल के कमेंट पर ड्रू मैकइंटायर ने द बंप शो में बड़ा बयान दिया है।जिंदर महल ने भी कुछ समय पहले WWE द बंप के शो में ड्रू मैकइंटायर को लेकर बयान दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स,मिनटमेंब्रॉकलैसनरकोहरानेवालेदिग्गजनेजिंदरमहलकोWWEमेंसंभावितमैचकेलिएललकारा लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebookpage पर पाएं।