游客发表

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने Hell In a Cell मैच में की थी चौंकाने वाली वापसी, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का किया था बहुत ही बुरा हाल

发帖时间:2023-11-29 02:43:28

रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स है। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। इस दौरान उनके बीच कई यादगार मैच भी देखने को मिले हैं। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक-दूसरे पर जीत भी दर्ज की हुई है। उनके बीच हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) मैच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय था।SummerSlam 2018 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन नहीं कर पाए थे। इसके बाद Raw के अगले एपिसोड में रोमन रेंस ने फिन बैलर को हराकर अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था। इस मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना Money in the Bank ब्रीफकेस फिर कैश-इन करने की कोशिश की थी।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने लुक में चौंकाने वाला बदलाव कियाइस दौरान डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस की मदद की और द शील्ड भी लंबे समय बाद साथ आई। खैर,दिग्गजब्रॉकलैसनरनेHellInaCellमैचमेंकीथीचौंकानेवालीवापसीरोमनरेंसऔरब्रॉनस्ट्रोमैनकाकियाथाबहुतहीबुराहाल बाद में स्ट्रोमैन ने Raw के एक एपिसोड में अपना Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करने का निर्णय लेते हुए रोमन रेंस को Hell in a Cell मैच के लिए चैलेंज किया। इसके बाद मिक फोली को स्पेशल गेस्ट रेफरी बनाया गया।देखा जाए तो मैच के लिए बिल्डअप शानदार था। Hell in a Cell 2018 के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच में डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर ने इंटरफेयर करने की कोशिश की। इसके बावजूद सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने आकर दोनों सुपरस्टार्स से सैल के बाहर फाइट ली।ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell के अंदर रोमन रेंस ने मचाया था जबरदस्त बवाल, 129 किलो के WWE दिग्गज को हराकर जीता था बड़ा मुकाबलाइसके बाद मैच जारी रहा। अंत में ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। उन्होंने सैल के गेट पर किक लगाई और उसे तोड़ दिया। पॉल हेमन ने फोली पर पेपर स्प्रे डाल दिया। रिंग में आकर ब्रॉन लैसनर ने स्ट्रोमैन और रेंस पर बुरी तरह हमला किया। साथ ही दोनों ही सुपरस्टार्स पर F5 लगाए।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर का Money In the Bank मैच में किया गया सबसे बड़ा धोखा, 7 WWE सुपरस्टार्स के सपने को तोड़ते हुए रचा था इतिहासदूसरे रेफरी ने आकर मैच को नो कांटेस्ट में खत्म किया क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस आगे लड़ने में सक्षम नहीं थे। इसके चलते रोमन रेंस चैंपियन बने रहे। साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाए और उसे हार गए। इस मैच का अंत सही मायने में काफी चौंकाने वाला था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

    热门排行

    友情链接