游客发表

5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से कंपनी से निकाला गया था 

发帖时间:2023-11-29 03:18:19

WWE सुपरस्टार्स को मैनेजमेंट की नजर में अच्छे बने रहने के लिए कई तरह की चीजें करनी पड़ती है। किसी भी सुपरस्टार के कंपनी में लंबे समय तक सफल बने रहने के लिए केवल इन-रिंग स्किल्स जरूरी नहीं होती है। आपको बता दें,सुपरस्टार्सजिन्हेंअजीबकारणोंसेकंपनीसेनिकालागयाथा  सुपरस्टार्स को WWE के गाइडलाइन का ध्यान रखना होता है और उन्हें बैकस्टेज & WWE यूनिवर्स के सामने एक तरह का अनुशासन बनाए रखना होता है।ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर मैच में ड्रू मैकइंटायर की जीत हो सकती है और 2 कारण क्यों कोफी किंग्सटन की जीत हो सकती हैहालांकि, WWE के सभी नियमों का ठीक तरह से पालन करने पर भी इस चीज की गारंटी नहीं है कि उस सुपरस्टार को कंपनी द्वारा रिलीज नहीं किया जाएगा। आपको बता दें, कंपनी में कुछ सुपरस्टार्स ने ऐसी टिप्पणी कर दी थी जो कि मैनेजमेंट को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी और इस वजह से मैनेजमेंट ने कड़ा कदम उठाया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अजीब कारणों से रिलीज कर दिया गया था।ब्रैड मैडॉक्स को साल 2008 में WWE द्वारा साइन किया गया था और इसके कुछ समय बाद उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था। आपको बता दें, ब्रैड मैडॉक्स मेन रोस्टर में रेफरी और Raw के जनरल मैनेजर के रोल में दिखाई दे चुके थे। साल 2015 में मैडॉक्स को अजीब कारण से रिलीज कर दिया गया था। एक हाउस शो के दौरान मैडॉक्स ने फैंस को कुछ ऐसा कह दिया था जो कि उन्हें नहीं कहना चाहिए था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें फेस टर्न ले लेना चाहिएइस गलती के लिए मैडॉक्स को कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। हालांकि, Rolling Stone को दिए इंटरव्यू में मैडॉक्स ने कहा कि फैंस के लिए उन्होंने किसी बुरे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। आपको बता दें, विंस मैकमैहन बैकस्टेज से मैडॉक्स का सैगमेंट देख रहे थे और शायद मैडॉक्स द्वारा फैंस को कहा गया शब्द उन्हें पसंद नहीं आया था। मैडॉक्स ने दावा किया कि रिलीज होने से पहले उन्हें विंस से बात करने का मौका नहीं मिला था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

    热门排行

    友情链接