WWE में सीएम पंक (Cm Punk) का पाइपबॉम्ब सैगमेंट काफी लोकप्रिय हुआ था और इस सैगमेंट के दौरान पंक ने WWE में बैकस्टेज हो रही कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया था जिससे वह सहमत नहीं थे। इस वजह से कंपनी में काफी बदलाव देखने को मिला और पंक चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इस दौरान पंक कई ऐसी समस्याएं सामने लेकर आए जिससे फैंस भी छुटकारा पाना चाहते थे।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw के अजीब अंत के बाद शायना बैजलर के साथ हुई होगीइसके बाद पंक ने साल 2014 में WWE छोड़ दिया लेकिन उनके एंटी-हीरो कैरेक्टर की वजह से फैंस उन्हें आज भी वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। इसके अलावा स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन भी एक एंटी-हीरो कैरेक्टर हुआ करते थे जिन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया को बदलकर रख दिया था। वर्तमान समय में WWE के लिए कम्पटीशन काफी बढ़ चुका है और रेटिंग्स बढ़ाने के लिए कंपनी को एक एंटी-हीरो की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WWE में अगले एंटी-हीरो कैरेक्टर बन सकते हैं।इलायस फैन फेवरिट सुपरस्टार नहीं हैं और यह चीज उन्हें परफेक्ट हील सुपरस्टार बनाती है। इलायस के कॉन्सर्ट प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके उनके एंटी-हीरो कैरेक्टर को डेवलप किया जा सकता है। इस दौरान इलायस WWE पर निशाना साधते हुए कह सकते हैं कि किस तरह कंपनी में उनका दुरूपयोग किया गया है। इलायस WWE के प्रति वफादार रहे हैं और इस दौरान कंपनी ने उनका अपने ढंग से इस्तेमाल किया है।ये भी पढ़ें: 5 मजेदार प्रैंक्स जो सुपरस्टार्स WWE में बैकस्टेज कर चुके हैइस बात में कोई शक नहीं है कि इलायस vs WWE स्टोरीलाइन के जरिए इलायस के एंटी-हीरो कैरेक्टर को काफी बूस्ट मिलेगा और वह काफी लोकप्रिय हो जाएंगे। यही नहीं,सुपरस्टार्सजोसीएमपंककीतरहअगलेएंटीहीरोकैरेक्टरबनसकतेहैं इस स्टोरीलाइन के जरिए इलायस कंपनी के टॉप पर भी पहुंच सकते हैं और इस वजह से रोस्टर में मौजूद दूसरे स्टार्स के लिए वह खतरा बन सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!