游客发表

5 मौके जब सुपरस्टार्स ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया

发帖时间:2023-11-29 04:56:31

WWE अक्सर अपने सुपरस्टार्स को लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट्स साइन करने के लिए मना ही लेती है। अगर विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) किसी को पुश देना चाहते हैं तो वो उस रेसलर से भी कंपनी और अपने काम के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध होने की उम्मीद करते हैं।साल 2019 में AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) की शुरुआत के बाद WWE ने अपने काम करने के तरीके को और भी आक्रामक रुख दिया है। जिन भी सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था,मौकेजबसुपरस्टार्सनेWWEकेसाथनयाकॉन्ट्रैक्टसाइननहींकिया WWE ने उन्हें बढ़ी हुई तंख्वाह के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया। इसके बावजूद ऐसे कुछ सुपरस्टार्स रहे, जिन्होंने बड़ी हुई तंख्वाह के ऑफर को स्वीकार ना करते हुए अपने कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने का इंतज़ार किया था।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाएहाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के हाथों हार मिलने के बाद डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने SmackDown को छोड़ दिया था, लेकिन अब रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने नई डील साइन ना करते हुए अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म हो जाने दिया था।ये भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने दूसरे देश का नागरिक बना दियासाल 2019 की शुरुआत में डीन एम्ब्रोज़ WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हुआ करते थे। वहीं Royal Rumble मैच में कयास लगाए जा रहे थे कि एम्ब्रोज़ कोई दिलचस्प भूमिका निभाने वाले हैं, लेकिन मैच समाप्त होने से काफी देर पहले ही उन्हें एलिस्टर ब्लैक ने एलिमिनेट किया और इस दौरान वो केवल 1 ही सुपरस्टार को एलिमिनेट कर सके।वहीं Royal Rumble पीपीवी से ठीक पहले उन्हें बॉबी लैश्ले के हाथों इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल गंवाना पड़ा था। जब खबर सामने आई कि एम्ब्रोज़ ने WWE के साथ नई डील साइन करने से इनकार कर दिया है, तब लोगों को समझ आने लगा था कि WWE एम्ब्रोज़ के साथ क्या करने की कोशिश कर रही है। WrestleMania 35 के बाद आखिरकार उन्होंने WWE छोड़ी और कुछ महीने बाद AEW को जॉइन किया, जहां उन्हें जॉन मोक्सली के नाम से जाना जाता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी पूरी तरह फिट नजर आती हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

    随机阅读

    热门排行

    友情链接